तेरी-मेरी टेढ़ी-मेढ़ी ज़िंदगी का कुछ हल नहीं थोड़ी-थोड़ी खो गई है ये ज़मीं तेरे आसमाँ में जो मैं उड़ गई छोटी-छोटी तेरी वो बातें तेरी कहानियों से बन गई मेरी रातें छुपी-छुपी मेरी हँसी अब खुल गई तू पास आ गया तो बात बन गई मेरे नसीब में कैसे हुआ ये? मेरे क़रीब जो तू हुआ मेरे नसीब में कैसे हुआ ये? मेरे क़रीब जो तू हुआ Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh मेरे क़रीब जो तू हुआ Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh मेरे क़रीब जो तू हुआ ♪ बहकी-बहकी सी मैं रहती हूँ तेरी आँखों में ही तो बहती हूँ सारी दुनिया घूमती फ़िरती हूँ तेरी बाँहों में ही तो जीती हूँ छोटी-छोटी तेरी वो बातें तेरी कहानियों से बन गई मेरी रातें छुपी-छुपी मेरी हँसी अब खुल गई तू पास आ गया तो बात बन गई मेरे नसीब में कैसे हुआ ये? मेरे क़रीब जो तू हुआ मेरे नसीब में कैसे हुआ ये? मेरे क़रीब जो तू हुआ Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh मेरे क़रीब जो तू हुआ Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh Ooh-ooh-ooh, ooh-ooh-ooh मेरे क़रीब जो तू हुआ