Kishore Kumar Hits

Nilotpal Bora - Beparwaah şarkı sözleri

Sanatçı: Nilotpal Bora

albüm: Aspirants: Season 1 (Music From the TVF Original Series)


इत्तिफ़ाक़ है क्या मिलना तुम्हारा?
वक्त कैसा बेपरवाह
हाँ, चल पड़ा पीछे-पीछे तुम्हारे
मैं भी संग बेपरवाह
बेवजह हुई सारी वजह
बेचैनियाँ, हैरानियाँ
बदनामियाँ, १०० कहानियाँ
सब कुछ हुआ बेपरवाह

मोम-मोम सी मिल गई
जगमग सी जल गई
मुझ में है रोशन सी तू
भोली-भाली भा गई यूँ
छम-छम-छम छा गई यूँ
मुझ पे बादल जैसी तू
भीगता यूँ ही तेरी छाँव में
रह जाऊँ बेपरवाह
बह जाऊँ बेपरवाह
मर जाऊँ बेपरवाह

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar