Kishore Kumar Hits

King - Baazi şarkı sözleri

Sanatçı: King

albüm: Khwabeeda


(Yeah)
Your love is so contagious
(Yeah, baby)
(Yeah)
Your love is so contagious, contagious
हम तुमसे जब मिले, मिलते ही रहे
तुम्हेें देख के मुझे लगता है, मेरे दिल को एक मिली है शांति
काफ़ी हम फिरें, तुम तब जाके मिले
लगता नहीं ये सच है या कोई ख़्वाब है मेरा
तो फ़ना कर दो, और निकल के तू सच में आजा
इस दुनिया से मुझको चुरा जा
जानती अभी क्या हो तुम मेरे प्यार को
कि मेरे जैसा कोई नहीं है
ये मेरी होके सबको बता जा
तुम देख लो, है आख़िरी
खेली मैंने है ये बाज़ी
तुम्हेें जीत लूँ ख़ुद हार के
मैं बस रुका हूँ, तुम कब हो राज़ी?
ना-ना-ना-ना-ना-ना

खेली मैंने है ये बाज़ी
मैं बस रुका हूँ, तुम कब हो राज़ी?
बादलों से परे एक जहाँ है
क्या, जानाँ, तुम वहाँ पे रहती हो?
वहाँ पे रहती हो?
मैंने सुना है की दिल को सँभाले तुम कब से
यहाँ पे बैठी हो, यहाँ पे बैठी हो
जो खा चूका हूँ चोटें उनको तुम शफ़ा कर दो
और निकल के तू सच में आजा
इस दुनिया से मुझको चुरा जा
जानती अभी क्या हो तुम मेरे प्यार को
कि मेरे जैसा कोई नहीं है
ये मेरी होके सबको बता जा

(I can't take no more)
तुम देख लो, है आख़िरी
खेली मैंने है ये बाज़ी
तुम्हेें जीत लूँ ख़ुद हार के
मैं बस रुका हूँ, तुम कब हो राज़ी?
ना-ना-ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना
ना-ना-ना-ना-ना-ना
तुम देख लो, है आख़िरी
खेली मैंने है ये बाज़ी
तुम्हेें जीत लूँ ख़ुद हार के
मैं बस रुका हूँ, तुम कब हो राज़ी?
ना-ना-ना-ना-ना-ना

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar