Kishore Kumar Hits

Fiddlecraft - Main Chala Jaunga şarkı sözleri

Sanatçı: Fiddlecraft

albüm: Hawai Jahaaz


तू तो फ़िर भी ढूँढ लेगी अपने हल
मैं फ़िर से रख लूँगा गुज़रा कल
बदल लेना रस्ता
ना कहूँ तू मेरे संग अब चल
ये रात इतनी काली हो जाए
मेरे साए भी खो जाएँ तेरी ज़िंदगी से
मेरा नाम कुछ ऐसे मिट जाए
जैसे लगे वो लिखा ही ना हो
मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा

मुझपे ना रहे कोई इल्ज़ाम
मैं पीता गया, ना गिने मैंने जाम
मैंने कोशिश की कि भूलूँ तुझे
कोशिश में भूला हूँ अपना नाम
नशे से बस भीगा मैं, सोचा था डूब जाऊँगा
मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा
मैं चुप, चुप, चुप, चुप रहता था
भले कुछ भी ना मैं कहता था
नज़रें झुका कर तुम तो गए
मेरी आँखों को कुछ कहना था
ख़ामोशी मेरी समझे ना, अब कह भी ना पाऊँगा
मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा

मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा
मैं चला जाऊँगा तो फ़िर नहीं आऊँगा
चुभता है जो मेरा होना तो मर ही जाऊँगा
होगी जब कल सुबह, फ़साना बन जाऊँगा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar