Kishore Kumar Hits

Switchers - Ishq Pehla şarkı sözleri

Sanatçı: Switchers

albüm: Ishq Pehla


इस नज़र ने, उस नज़र से बात कर ली
बिन बोले भी, दिल ने आवाज़ कर दी
आसमान में, फ़िज़ाएँ थी कुछ अलग सी
बादलों ने भी, बिन मौसम बरसात कर दी
तुमको देखा तो ऐसा ख्याल है आया
पहसी नज़र में दिल मेरा तूने चुराया
पा लूँ तुझको तो लगता ख़ुदा मैने पाया
होंठों पे अब तो तेरा ही नाम है आया
इश्क़ था मेरा वो पहला, दिल काबू में ना था मेरा
सपनों में अपने मैं उसकी ज़ुल्फ़ों से बहुत हूँ खेला
आईनों से भी अब मेरा रिश्ता सा हुआ है गहरा
कैसे बताऊँ इश्क़ था वो मेरा पहला?

तू मेरा पहला

तू मेरा पहला

हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
मुझको भी बस, कुछ ऐसा ही हो रहा था
उस नज़र से, मेरी नज़र कह गई थी
दिल मेरा भी, कहीं अब तो लापता था
जाने कैसे मुझे प्यार सा हो रहा था!
इश्क़ था मेरा भी पहला, जादू ये कैसा है फैला?
वक़्त भी उस पल के लिए, ना जाने ऐसे क्यूँ ठहरा!
आईनों से भी अब ज़्यादा देखा है तेरा ही चेहरा
कैसे बताऊँ इश्क़ था तू मेरा पहला?

वो मेरा पहला

तू मेरा पहला

वो मेरा पहला

तू मेरा पहला
आईनों से भी अब मेरा, देखा है तेरा ही चेहरा
कैसे बताऊँ इश्क़ था...?
तू मेरा, तू मेरा, तू मेरा पहला

तू मेरा, तू मेरा, तू मेरा पहला

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar