हवा में भी तेरी ख़ुशबू की जादू है जहाँ देखूँ तू दिखे, ये कैसा जादू है सारी दुनिया रख दूँ एक-तरफ़ा तेरी बातों में ऐसे खो गया मेरे रातों में सुबह तू भरने लगी मैं राही भटका, तू रास्ता सही ना जाने, कब, कैसे तेरी आदत है लगी, है तू तेरा जादू तेरा जादू ♪ अब हर पल में तुझको ही ढूँढूँ मैं यहाँ-वहाँ हो हर कल में तेरी ही शामें, तेरी सुबह मेरी ये दुनिया तुझमें है बसी मैं लहरों जैसा, तू बनी चाँदनी मेरे रातों में सुबह तू भरने लगी मैं राही भटका, तू रास्ता सही ना जाने, कब, कैसे तेरी आदत है लगी, है तू तेरा जादू तेरा जादू (तेरा जादू) कैसा ये जादू तेरा छाया है शाम-सवेरा (तेरा जादू) हर लम्हें में अब हो बस तू (तेरा जादू) कैसा ये जादू तेरा आके ये दिल में है ठहरा (तेरा जादू) हर लम्हें में अब हो बस तू तेरा जादू