Kishore Kumar Hits

Anumita Nadesan - Kabhi Kabhi şarkı sözleri

Sanatçı: Anumita Nadesan

albüm: Kabhi Kabhi


कभी-कभी सितारे, सितारे, दिखे ना सितारे
कभी-कभी सितारे, सितारे, छिपे हैं सितारे
या नज़रिये के बादल से, या तो कोहरे के आँचल से
पर मन में झिलमिल करते, ये सितारे टिम-टिम करते
टूटने पे भी औरों की रात में रोशनी भरते
गर्दिशों की हलचल सहके फ़िर भी ये टिम-टिम करते
कभी-कभी सितारे, सितारे, दिखे ना सितारे
भीड़ में जो सितारे, सितारे, गुम हैं सारे

तारे हैं मछलियाँ
सागर अगर ये आसमाँ
क्या है आगे, बिना जाने अँधेरे में दीवाने
गुमनामियों में तैरते और मौज ये छिड़कते
कभी-कभी सितारे, सितारे, दिखे ना सितारे
ढूँढ लो वो सितारे, सितारे, छिपे हैं जो सितारे

मनचले ये रोशनी के एक ज़र्रे को बस हैं तरसते
मनचले ये रोशनी के एक छींटे को बस हैं तरसते
कभी-कभी सितारे, सितारे, दिखे ना सितारे
भीड़ में जो सितारे, सितारे, गुम हैं सारे
(कभी-कभी सितारे) मनचले ये रोशनी के एक ज़र्रे को बस हैं तरसते
मनचले ये रोशनी के एक छींटे को बस हैं तरसते

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar