Kishore Kumar Hits

Akanksha Bhandari - Tere Liye şarkı sözleri

Sanatçı: Akanksha Bhandari

albüm: Tere Liye


तू ही बता कौन तू है मेरा
कब से तू दिल में रहता है, क्या पता
क्यूँ लागे मुझे तेरे बिन
ज़िंदगी एक पल भी कभी पाएगी ना खुशी?
तुझको पहचाना, मैंने तब जाना
कि ज़िंदा हूँ मैं...
तेरे लिए, सिर्फ़ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ़ तेरे लिए
तेरे लिए, सिर्फ़ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ़ तेरे लिए

छाई सी है जो आरज़ू दिल पे मेरे
क्या वही आरज़ू है तुझ को भी घेरे?
पल जो संग बीते, उनकी तस्वीरें
रख ले आँखों में यूँ हम दोनों
फिर तू कहीं भी हो, लगे पास ही मुझको
कि ज़िंदा हूँ मैं...
तेरे लिए, सिर्फ़ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ़ तेरे लिए
तेरे लिए, सिर्फ़ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ़ तेरे लिए

ਕੀ ਕਹਾਂ ਜਿਹੜੀ ਮੰਨ ਦੀ ਐ ਗੱਲ, ਹਾਏ
ਤੂੰ ਤੇ ਹੋ ਸਕਦਾ ਐ ਪਾਗਲ
बात मेरी रही अनकही, अनसुनी
तू समझ ले, सनम
चाहे मैं कहूँ या ना कहूँ, हाय
ਮੈਂ ਤੇ ਜਾਣਾ ਦਿਲ ਸੇ ਤੇਰੀ ਹੂੰ
कल तक हम दोनों अजनबी से थे राहों में
आज है तू ही मेरी साँसों में, आहों में
कोई बतलाए सपने कब छाए
पास कब आए यूँ हम दोनों
जागा है क्या जादू
बस मैं हूँ और बस तू
कि ज़िंदा हूँ मैं...
तेरे लिए, सिर्फ़ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ़ तेरे लिए
तेरे लिए, सिर्फ़ तेरे लिए
हर पल रहूँ मैं सिर्फ़ तेरे लिए

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar