दिल में दर्द है, पर दिल की कौन सुने? पलकों पर बैठा भी दें आँखें बंद करें तो आँसू बहें बस चेहरा आँखों के आगे, चेहरा आँखों के आगे चेहरा आँखों के आगे रहता है, तेरा चेहरा... ♪ ज़िंदगी पर क्या ज़ोर है, ये साँसें जब चाहें थमें रोकना मुमकिन नहीं जो छिन गया, वापस आएगा नहीं जितना साथ मिले उतना ही कम पड़े फ़िर मिलने की आस रहे बस चेहरा आँखों के आगे, चेहरा आँखों के आगे चेहरा आँखों के आगे रहता है, तेरा चेहरा... ♪ खोके ही तो जीना सीखा है सपनों में कैद हो गए तुम रोके ही तो हर दिन बीता है फ़िर क्यूँ ये दर्द ना हो कम? ♪ दिल ही बेदर्द है, इस दिल की क्यूँ सुनें? पलकों पर बैठा भी दें आँखें बंद करें तो आँसू बहें बस चेहरा आँखों के आगे, चेहरा आँखों के आगे चेहरा आँखों के आगे रहता है तेरा चेहरा आँखों के आगे, चेहरा आँखों के आगे चेहरा आँखों के आगे रहता है, तेरा चेहरा... ♪ दिल में दर्द है, पर दिल की कौन सुने? दिल में दर्द है, पर दिल की कौन सुने?