दिन, दिन मैं देखूँ शाम तक
मगर रात बाकी है
चाहूँ खुद से दूर जाना मैं (चाहूँ मैं)
मगर, हाँ, अपनी बात बाकी है
खाली दिल है मेरा, खाली है ज़ुबाँ
खाली बातों की क्या कोई है वजह?
खो गए जो दिन वो क्यूँ मैं ढूँढता, क्यूँ सोचता?
हाँ, काश, काश होता ये
के आज, आज होता ये
ये पल, ये पल मेरा था कल
हाँ, काश आज होता ये
हाँ, काश, काश होता ये
के आज, आज होता ये
ये पल, ये पल मेरा था कल
हाँ, काश आज होता ये
♪
Hmm, इन बातों को ज़ुबाँ में बयाँ क्यूँ किया?
इल्ज़ाम बाकी है
चाहूँ इन को भूल जाना मैं (चाहूँ मैं)
मगर, हाँ, किरदार काफ़ी है
खाली दिल है मेरा, खाली है ज़ुबाँ
खाली बातों की क्या कोई है वजह?
खो गए जो दिन वो क्यूँ मैं ढूँढता, क्यूँ सोचता?
हाँ, काश, काश होता ये
के आज, आज होता ये
ये पल, ये पल मेरा था कल
हाँ, काश आज होता ये
हाँ, काश, काश होता ये
के आज, आज होता ये
ये पल, ये पल मेरा था कल
हाँ, काश आज होता ये
Поcмотреть все песни артиста