ख़्वाहिश की बूँदें बरसा दे दिल पर ये एहसाँ दिला दे इन लम्हों में ही ये बातें थम जाएँ हम मुस्कुरा के धीरे से तेरी पलकें झुकीं तो ना जाने कितने इशारे समझें जाने कहाँ से इस तन्हा दिल को महफ़िल की धुन में मिलाया तूने दूरी मिटा ना सकूँ मैं (सकूँ मैं) सपनों में खोया रहूँ (खोया रहूँ) बिन बोले यादें तेरी (तेरी) तुमसे ये कह ना सकूँ ♪ देखूँ जो तेरी ही राहें हर-पल एक याद सताए उन यातों की मुलाक़ातें ढूँढे तुझे मेरी यादें ज़ुल्फ़ें वो तेरी बहती कहीं जो दिल पर एक नूर सजाया तूने ख़्वाहिश की बूँदें दिल पे बरसा कर ख़ुद से ही ख़ुद को मिलाया तूने दूरी मिटा ना सकूँ मैं (सकूँ मैं) सपनों में खोया रहूँ (खोया रहूँ) बिन बोले यादें तेरी (तेरी) ख़ुद से ही कहता रहूँ