Kishore Kumar Hits

Five YearsFromNow - Khwahish Ke Boonden şarkı sözleri

Sanatçı: Five YearsFromNow

albüm: Khwahish Ke Boonden


ख़्वाहिश की बूँदें बरसा दे
दिल पर ये एहसाँ दिला दे
इन लम्हों में ही ये बातें
थम जाएँ हम मुस्कुरा के
धीरे से तेरी पलकें झुकीं तो
ना जाने कितने इशारे समझें
जाने कहाँ से इस तन्हा दिल को
महफ़िल की धुन में मिलाया तूने
दूरी मिटा ना सकूँ मैं (सकूँ मैं)
सपनों में खोया रहूँ (खोया रहूँ)
बिन बोले यादें तेरी (तेरी)
तुमसे ये कह ना सकूँ

देखूँ जो तेरी ही राहें
हर-पल एक याद सताए
उन यातों की मुलाक़ातें
ढूँढे तुझे मेरी यादें
ज़ुल्फ़ें वो तेरी बहती कहीं जो
दिल पर एक नूर सजाया तूने
ख़्वाहिश की बूँदें दिल पे बरसा कर
ख़ुद से ही ख़ुद को मिलाया तूने
दूरी मिटा ना सकूँ मैं (सकूँ मैं)
सपनों में खोया रहूँ (खोया रहूँ)
बिन बोले यादें तेरी (तेरी)
ख़ुद से ही कहता रहूँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

2025

2021 · mini albüm

Benzer Sanatçılar