एक प्रश्न राजा बीरबल की बुद्धिमता और हाज़िरजवाबी की बातें दूर-दूर तक होती थी एक बार एक विद्वान दरबार में आए और बोले, "मैंने सुना है कि बीरबल यहाँ सबसे बुद्धिमान है मैं उसकी परीक्षा लेना चाहता हूँ या तो वो मेरे १०० प्रश्नों का जवाब दे या फ़िर एक ही कठिन प्रश्न का" अकबर और बीरबल को कहीं जाने की जल्दी थी तो बीरबल ने कहा कि एक कठिन प्रश्न पूछ लो विद्वान ने पूछा कि पहले मुर्गी आई या अंडा बीरबल बोले, "मुर्गी" वह विद्वान बीरबल द्वारा तुरंत दिए गए जवाब से हैरान हो गए और उन्होंने पूछा कि तुम्हें कैसे पता? बीरबल बोले कि आपने ही तो कहा था कि आप एक ही प्रश्न पूछेंगे, और वो आप पूछ चुके हैं तो मैं आपके और प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकता बीरबल की हाज़िरजवाबी और बुद्धिमता से विद्वान हतप्रभ रह गए और चुपचाप लौट गए