बीरबल का मीठा उत्तर बादशाह अकबर अक्सर अपने दरबारियों से तरह-तरह के प्रश्न पूछा करते थे एक दिन उन्होंने पूछा कि अगर कोई मेरी दाढ़ी खींचे तो उसे क्या दंड दिया जाना चाहिए? एक मंत्री बोला कि उसे १०० कोड़े मारे जाएँ सेनापति बोला, "उसे तो फ़ाँसी की सज़ा दी जाए" अन्य मंत्री बोले, "उसे तो कारावास में डाल दिया जाना चाहिए" बीरबल को चुपचाप बैठा देख कर अकबर ने पूछा कि तुम्हारा क्या सुझाव है, बीरबल? बीरबल बोले, "जाहपनाह, उसे तो मिठाइयाँ और उपहार देने चाहिए" बीरबल का जवाब सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं अकबर गुस्से में बीरबल से कहते हैं कि मेरी दाढ़ी खींचने वाले को तुम मिठाइयाँ और उपहार दोगे? बीरबल कहते हैं, "जाहपनाह, आपकी दाढ़ी तो आपका पोता ही खींच सकता है, कोई और नहीं" अकबर बीरबल के इस मीठे उत्तर से बहुत प्रसन्न होते हैं