बीरबल ने सुलझाई समस्या एक बार अकबर राजदरबार के लिए सलाहकार की नियुक्ति करना चाहते थे कई लोग आए, पर अकबर को कोई पसंद नहीं आया अकबर ने यह घोषणा कर दी कि वे एक परीक्षा लेंगे और जो भी उसमें पास होगा उसे ही उनका सलाहकार बनाया जाएगा अकबर अपने कमर तक की लंबाई का कपड़ा लेकर लेट गए और बोले, "जो भी मुझे इस कपड़े से पूरा ढक देगा वही मेरा सलाहकार बनेगा" कई मंत्री आए, पर वे सब यही सोचने लगे कि इतनी छोटी चादर से हम बादशाह को पूरा कैसे ढक सकते हैं? सबने कोशिश की और सभी असफ़ल रहे तभी वहाँ बीरबल आए और उन्होंने अकबर से कहा "जाहपनाह, कृपया अपने घुटनों को मोड़ लीजिए" जैसे ही अकबर ने अपने घुटने मोड़े, बीरबल ने उन्हें उस छोटी चादर से पूरा ढक दिया अकबर बीरबल की बुद्धिमता से बहुत प्रभावित हुए उन्होंने उसे अपना सलाहकार बनाया और एक अंगूठी उपहार में दी