थोड़ा कम, थोड़ा ज़्यादा एक दिन बीरबल अपनी दस साल की बेटी के साथ राज-दरबार में पहुँचता है बादशाह अकबर उसे प्यार से बुलाकर कुछ तोहफ़े और मिठाइयाँ देते हैं उससे बातें करते हुए बादशाह पूछते हैं "बेटी, क्या तुम्हें फ़ारसी भाषा आती है?" लड़की कहती है, "थोड़ी कम और थोड़ी ज़्यादा" अकबर उसका मतलब समझ नहीं पाते और बीरबल से उसका मतलब पूछते हैं बीरबल कहते हैं, "हुज़ूर, जिन्हें फ़ारसी आती है उनसे थोड़ी कम, और जिन्हें नहीं आती उनसे थोड़ी ज़्यादा" अकबर समझ जाते हैं कि बीरबल की बेटी भी उसी की तरह बुद्धिमान है