पहलू मैं तेरी तू मेरी कह दूँ रह लूँ फिर चले पहलू जैसे मुश्वरे तू मेरे साथ उ संभाले साज़ यूँ रातों को बात पर जचते हम पास क्यूं? क्यूं तू जुड़े मुझसे जैसे कोई धागा? माना जैसे तू है आजा साला भी तू मेरा ज्यादा भी तू मेरा खारा अलबेला साला भी तू मेरा ज्यादा भी तू मेरा खारा अलबेला (योशी) ਫੜ के हाथ तेरा मैं झूमी, मैं झूमी सरके यूँ सवेरा मैं झूली, तू क्यूं नहीं? तू क्यूं है तारों सा? गवाह मैं जाऊं ना पहलू सुहाना कजरा ज़माना डूबा हुआ तेरी आँखों की गहराई में शहनाई के करीब खोई सोच में नसीबों से मिले हम अमीरी मेरी सारी तेरी हँसी में दफन छूके के तूझे लगे जैसे हुआ मैं अमर कफन तक तय करूँ ना रूकूँ तेरे संग ये सफ़र बेशुमार प्यार मुझे तेरी हर बात तेरी सरकार रजी मेरी प्यार में अलविदा परोसते ते ही बस जाती उसी वक्त मेरी याद में तब ते ये लग सब जब मेरी उंगली दब जाए तेरे हाथ में कब नशे जब डूबा तेरी फेरी हुई आवाज़ में मानते हम, जानते हम सब एक ही साँस से दूर तुम ले गए कि मेरे पास जैसे तारों से जुड़े हवाई जहाज़ पास रास मुझे रस्ते बस तेरे संग गुफ्त माहौल कभी कलम मेरी मलंग जंग तो भी हम रंग मेरे ढंग से पकड़ के चंद पल फिर सफल के हाथ तेरा ਫੜ के, whoa ਫੜ के हाथ तेरा मैं झूमी, मैं झूमी सरके यूँ सवेरा मैं झूली, तू क्यूं नहीं? तू क्यूं है तारों सा? गवाह मैं जाऊं ना पहलू सुहाना कजरा ज़माना तू मेरा आजू-बाजू फिल्म ऐसी तू जैसे जादू तराशे एक-दूजे को यूँ साँसें जूजें उ रंग मेरे ढंग से पकड़ के चंद पल फिर सफल के हाथ तेरा ਫੜ के ਫੜ के हाथ तेरा मैं झूमी, मैं झूमी सरके यूँ सवेरा मैं झूली, तू क्यूं नहीं? तू क्यूं है तारों सा? गवाह मैं जाऊं ना पहलू सुहाना कजरा ज़माना