Kishore Kumar Hits

Ranjit Barot - Roothe Roothe şarkı sözleri

Sanatçı: Ranjit Barot

albüm: Muskurake Dekh Zara


रूठे-रूठे, साहब मेरे
गुस्से पे हैं क़ुरबाँ हम तेरे
रूठे-रूठे, साहब मेरे
गुस्से पे हैं क़ुरबाँ हम तेरे
सुन ले, रहबर मेरे
तुमने ही इश्क़ से मिलवाया
हमें सबक़ प्यार का पढ़वाया
और आँख हम ही से हो फेरे
तुमने ही इश्क़ से मिलवाया
हमें सबक़ प्यार का पढ़वाया
और आँख हम ही से हो फेरे
रूठे-रूठे, साहब मेरे

सात रंग ख़्वाब हैं
ख़्वाब में आप हैं, ऐ, मेरे हम-नवा
है महल दिल मेरा
हुक्म है आपका, मेरे हम-नवा
क़दमों में तेरे अब हम ठहरे
क़दमों में तेरे अब हम ठहरे
हैं तेरी मोहब्बत के पहरे
सुन ले, रहबर मेरे, ओ-ओ
तुमने ही इश्क़ से मिलवाया
हमें सबक़ प्यार का पढ़वाया
और आँख हम ही से हो फेरे
रूठे-रूठे, साहब मेरे

हाँ, फूल हैं, ख़ार हैं, ओस हैं
आग हैं, संग है इश्क़ के
ग़म भी हैं, है ख़ुशी, अश्क हैं
और हसीं रंग हैं इश्क़ के
हर रंग में संग हैं हम तेरे
हर रंग में संग हैं हम तेरे
चल साथ-साथ लेंगे फेरे
सुन ले, रहबर मेरे, whoa-whoa-whoa
तुमने ही इश्क़ से मिलवाया
हमें सबक़ प्यार का पढ़वाया
और आँख हम ही से हो फेरे
रूठे-रूठे, साहब मेरे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar