Kishore Kumar Hits

Rashmi Virag - Dilbara şarkı sözleri

Sanatçı: Rashmi Virag

albüm: Dilbara


सज के तू निकले तो queen लगे
जैसे किसी film ਦਾ scene लगे
तेरी-मेरी जोड़ी hit होगी, दिलबरा

(Oh my) क़िस्मत से मिलता है मौक़ा, आ, मेरे इश्क़ में जी ले
फिर सोचेंगे, इन लम्हों का करना है क्या
पल-भर में दिखला दूँगी तुझको लाखों ख़्वाब नशीले
फिर समझेगा इन बातों का मतलब है क्या (oh my)
Hey, ये आँखें रोज़ मेरी देखें हैं सिर्फ तुझे
Wanna be my दिलबरा?
सुन, ये रातें आज मेरी चाहें हैं सिर्फ तुझे
Wanna be my दिलबरा? (Oh my)
सज के तू निकले तो queen लगे
जैसे किसी film ਦਾ scene लगे
तेरी-मेरी जोड़ी hit होगी, दिलबरा (wanna be my दिलबरा?)
झुमके से, baby, ज़रा ज़ुल्फ़ हटा
चल, मेरी अँखियों से अँखियाँ लड़ा
आज तेरे ਨਾਲ मैं भी नच लूँ, दिलबरा (wanna be my दिलबरा?)

(Oh my) रोज़ तुझे एक नए तरीक़े से मैं प्यार करूँ
तू सोच ना पाए जो, वो मैं सौ-सौ बार करूँ
पास ज़रा आजा फिर मैं दिल की बात करूँ
तू मेरा ख़्वाब बने, मैं तेरा ख़्वाब बनूँ (oh my)
Hey, तू बात ख़तम कर दे, मेरी जाँ, बस "हाँ" कह दे
Come, be my दिलबरा
हाँ, सुन ये रातें आज मेरी चाहें हैं सिर्फ तुझे
Come, be my दिलबरा (oh my)
सज के तू निकले तो queen लगे
जैसे किसी film ਦਾ scene लगे
तेरी-मेरी जोड़ी hit होगी, दिलबरा (come, by my दिलबरा)
झुमके से, baby, ज़रा ज़ुल्फ़ हटा
चल, मेरी अँखियों से अँखियाँ लड़ा
आज तेरे ਨਾਲ मैं भी नच लूँ, दिलबरा (come, be my दिलबरा)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar