तूने आँखों से पिलाई, दारू पी जाऊँगी कैसे घर जाऊँगी? यहीं गिर जाऊँगी मैं तो कली हूँ, तू छुएगा तो खिल जाऊँगी तेरी बन जाऊँगी, तुझे मिल जाऊँगी ओ, जब move करे तू जब groove करे तू लाती है क़यामत जवानी तेरी आफ़त जवानी तेरी आफ़त जवानी तेरी आफ़त जवानी तेरी आ, आ– (भगवान के लिए छोड़ दो मुझे) ♪ ना तो चल पाऊँगी, ना सँभल पाऊँगी तेरी बाँहों में ना आई तो किधर जाऊँगी? ♪ तू ना बच पाएगा, मैं ना बच पाऊँगी तूने हाथ जो लगाया मैं तो जल जाऊँगी ओ, तू आँख में पानी कहाँ चली, दीवानी? आ, सीने से लिपट जवानी तेरी आफ़त जवानी तेरी आफ़त जवानी तेरी आफ़त जवानी तेरी आ, आ– (छोड़ दो, छोड़ दो, छोड़ दो मुझे) ♪ जवानी तेरी आफ़त