Kishore Kumar Hits

Abhijit Vaghani - Bepata şarkı sözleri

Sanatçı: Abhijit Vaghani

albüm: Bepata


कहती हैं तेरी आँखें, उतरूँ मैं इनमें आ के
खोया सा रहूँ तुझमें, मैं ख़ुद को मिलूँ तुझमें
ख़्वाहिश है आ के किसी दिन हो जाऊँ तुझमें ही शामिल
कुछ ऐसे रहूँ तुझमें, ना तुझको दिखूँ तुझमें
तेरे बिना मैं बे-पता, पाऊँ वजूद तेरा मैं हर कहीं
मैं जिस्म, तू (मैं जिस्म, तू) मेरी क़बा (मेरी क़बा)
तेरा हूँ, मैं अब तेरा, कर यक़ीं
है तेरा कोई तो वास्ता, चलूँ मैं, चलूँ जो रास्ता
लाकर के दे तुझसे मिला, है क्यूँ? (है क्यूँ?)
है जानता मेरा ख़ुदा, भटकूँ अगर बे-आसरा
खो जाऊँ जो, मेरा पता है तू (है तू)

तू ना रहे सामने, दुनिया लगे बेवजह
बहती है तू क्यूँ रगों में जानूँ ना इसकी वजह
सोचूँ ना तुमको जिस पल, लगने लगूँ ख़ुद को पागल
खोया सा रहूँ तुझमें, मैं ख़ुद को मिलूँ तुझमें
तेरे बिना मैं बे-पता, पाऊँ वजूद तेरा मैं हर कहीं
मैं जिस्म, तू (मैं जिस्म, तू) मेरी क़बा (मेरी क़बा)
तेरा हूँ, मैं अब तेरा, कर यक़ीं
है तेरा कोई तो वास्ता, चलूँ मैं, चलूँ जो रास्ता
लाकर के दे तुझसे मिला, है क्यूँ? (है क्यूँ?)
है जानता मेरा ख़ुदा, भटकूँ अगर बे-आसरा
खो जाऊँ जो, मेरा पता है तू

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar