Kishore Kumar Hits

Ratnang Singh - Hum Tum şarkı sözleri

Sanatçı: Ratnang Singh

albüm: Hum Tum


हम-तुम आसमाँ तले
हम-तुम थे प्यार में पले
फिर ऐसा भी क्या हुआ?
बदली कुछ ऐसी हवा, जुदा हो गए
बहती लहरों को छू के
Hmm, दिल की गहराइयों में डूबे
फिर ऐसा भी क्या हुआ?
लहरों की बदली दिशा, जुदा हो गए

तुम ही तमन्ना, तुम ही आरज़ू
तुम ही फ़साना, तुम ही मेरी जुस्तजू
तुम हो जहाँ, तुम ही रहनुमा
तुम ही तो उलफ़त, तुम ही तो हो मकाम
फिर ऐसा भी क्या हुआ?
क्यूँ मोहब्बत कर के बायाँ? तुम उतर गए
हम-तुम उड़ने लगे थे
महकी फ़िज़ाओं में घुले थे
फिर ऐसा भी क्या हुआ?
छाई जो काली घटा, जुदा हो गए

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar