ख़्वाब प्यारे जो यूँ पुकारें हमें रात-भर जहाँ पे तारे मिल के सँवारें हर रहगुज़र ख़्वाब प्यारे जो यूँ पुकारें हमें रात-भर जहाँ पे तारे मिल के सँवारें हर रहगुज़र क्यूँ ना हम-तुम मिलें वहीं नींदों में खोकर? खोई हूँ मैं, खोए हो तुम खोए-खोए से मिलेंगे हम खोई हूँ मैं, खोए हो तुम खोए-खोए से मिलें हम ♪ चाशनी भरे बादल मीठा रस बरसाएँ घूँट झीलों का पी के नशा सा चढ़ जाए ♪ चाशनी भरे बादल मीठा रस बरसाएँ घूँट झीलों का पी के नशा सा चढ़ जाए आ ज़रा सा झूम लें हम नींदों में खोकर खोई हूँ मैं, खोए हो तुम खोए-खोए से मिलेंगे हम खोई हूँ मैं, खोए हो तुम खोए-खोए से मिलें हम खोई हूँ मैं, खोए हो तुम खोए-खोए से मिलेंगे हम खोई हूँ मैं, खोए हो तुम खोए-खोए से मिलें हम