मन बावरा ये मेरा तुझको ही चाहे रे तू ही है राहत इसकी, तू ही सताए रे करता है ज़िक्र तेरा एक पल में १०० दफ़ा दिन-रात ख़्वाब तेरे साथ में सजाए रे बस ढूँढ़े तेरा पता, हो करके ख़ुद लापता समझे ना समझाने से, करता है बस ये ख़ता ओ-हो-हो, तेरी बातों में, तेरी यादों में दिल डूबा है जो मेरा, अब हो गया सब तेरा तेरी बातों में, तेरी यादों में दिल डूबा है जो मेरा, अब हो गया सब तेरा तू ही मेरे रू-ब-रू हैं, तू ही मेरे ख़्वाबों में आयत के जैसी है तू दिल की किताबों में हो-ओ-हो, सबसे हसीन है तू दोनों जहानों में तुझको मैं ले चलू दूर आसमानों में "ले जाएँ १०० जन्नतें", कह दूँगी फिर भी मैं "ना" तेरे बिन है जीना गुनाह, हो जाऊँ तुझमें फ़ना ओ-हो-हो, तेरी बातों में, तेरी यादों में दिल डूबा है जो मेरा, अब हो गया सब तेरा इश्क़ ही नाचे, इश्क़ नचाए इश्क़ पे तन-मन हारा जी मेरा मुझ में कुछ ना रहा अब सब कुछ तुम पे वारा जी (हो-ओ-हो) इश्क़ ही नाचे, इश्क़ नचाए इश्क़ पे तन-मन हारा जी (हो-ओ-हो) मेरा मुझ में कुछ ना रहा अब सब कुछ तुम पे वारा जी इश्क़ ही नाचे, इश्क़ नचाए इश्क़ पे तन-मन हारा जी मेरा मुझ में कुछ ना रहा अब सब कुछ तुम पे वारा जी