Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Tinak Tin Tana şarkı sözleri

Sanatçı: Sanjeev Darshan

albüm: Mann (Original Motion Picture Soundtrack)


तिनक तिन तना
हु धून तो बजाना
तिनक तिन नाचूं में
गाये दिल झूमें ज़माना
तिनक तिन तना
हु धून तो बजाना
तिनक तिन नाचूं में
गाये दिल झूमें ज़माना
बुलाये रहुं झुँ रहूँ झुँ
करती पायल
हवा में उड़ता उड़ता आये
महेका आँचल
तुझे बतलाऊँगी में
मंकी सारी बातें
गुज़ारें कैसे कैसे मैंने
ये दिन रातें
मेरे नैनो के दर्पण में
तेरी यादों के आँगन में
मेरी साँसों में जीवन में
सिर्फ तेरी खुशबू है
सिर्फ तेरा चेहरा है
सिर्फ तेरा चर्चा है
सिर्फ तेरा पहेरा है
तिनक तिन तना
हु धून तो बजाना
तिनक तिन नाचूं में
गाये दिल झूमें ज़माना
तेरे बिना जीना जीना जीना
अब नहीं जीना
जुदाई वाला आंसूं
अब हमको नहीं पीना
तुझे में अलकों पलकों में
अपनी राखलौनजी
तुझे में पल पल पल पल
सच्ची चाहत दूंगी
तुझे बाहों में भर लूँगा
तेरी जुल्फों से खेलूँगा
तेरे सारे ग़म लेलूँगा
तूं ही मेरा दिलभर है
तूं ही मेरी धड़कन है
तूं ही मेरा जनम है
तूं ही मेरा हमदम है
तिनक तिन ताना
हु धून तो बजाना
तिनक तिन नाचूं में
गाये दिल झूमें ज़माना
तिनक तिन नाचूं में
गाये दिल झूमें ज़माना
होय तिनक तिन नाचूं में
गाये दिल झूमें ज़माना

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar