Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Teri Aankhon Mein şarkı sözleri

Sanatçı: Sanjeev Darshan

albüm: Aashiq (Original Motion Picture Soundtrack)


आशिक़ कोई तुम सा नहीं
तुम इश्क़ की पहचान हो

तेरी आँखों में मुझे प्यार नज़र आता है
तू ही आशिक़, तू ही दिलदार नज़र आता है
तेरी आँखों में मुझे प्यार नज़र आता है
तू ही आशिक़, तू ही दिलदार नज़र आता है
मेरे महबूब, सनम, तेरी चाहत की क़सम
मेरे महबूब, सनम, तेरी चाहत की क़सम
प्यार में मर-मिटे वो यार नज़र आता है
तेरी आँखों में मुझे प्यार नज़र आता है
एक मासूम सा इज़हार नज़र आता है

आँख लड़ी, बात बढ़ी, चैन लूटा रे
नींद गई, होश उड़ा, दर्द उठा रे
अब ना ख़बर मुझको मेरे शाम-ओ-सहर की
भूल गई मैं तो गली अपने ही घर की
दिल से दिल जो मिले, इश्क़ के गुल खिले
अब तो पतझड़ में भी गुलज़ार नज़र आता है
तू ही आशिक़, तू ही दिलदार नज़र आता है
तेरी आँखों में मुझे प्यार नज़र आता है
एक मासूम सा इज़हार नज़र आता है

अब तो तमन्ना है यूँ ही खोई रहूँ मैं
तेरी ही बाँहों में सदा सोई रहूँ मैं
मैं भी तेरी उलझी हुईं ज़ुल्फ़ें सजाऊँ
नीली सी आँखों में तेरी डूबता जाऊँ
क्यूँ रहें दूरियाँ अब कोई दरमियाँ?
बेक़रारी में भी क़रार नज़र आता है
एक मासूम सा इज़हार नज़र आता है
तेरी आँखों में मुझे प्यार नज़र आता है
तू ही आशिक़, तू ही दिलदार नज़र आता है
मेरे महबूब, सनम, तेरी चाहत की क़सम
मेरे महबूब, सनम, तेरी चाहत की क़सम
प्यार में मर-मिटे वो यार नज़र आता है
तेरी आँखों में मुझे प्यार नज़र आता है
तू ही आशिक़, तू ही दिलदार नज़र आता है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar