Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Charche Hai Humare şarkı sözleri

Sanatçı: Sanjeev Darshan

albüm: Aashiq (Original Motion Picture Soundtrack)


(Hey-hey)
(What a people!)
(Hey-hey)
(Check it out)
(चर्चे हैं, चर्चे हैं)
Hey, चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम
चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम
बहके-बहके हम दीवाने, बहके हैं क़दम
किसी की हमको फ़िकर नहीं, यारों, बिंदास हैं हम
(चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम)
(चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम)
(Take it from the top)
(What a people!)
(Take it from the top)
अपनी life में भी आएगी कोई लैला
साथ में उसके घूमेंगे हम भी बनके छैला, हाँ
(अपनी life में भी आएगी कोई लैला)
(साथ में उसके घूमेंगे हम भी बनके छैला, हाँ)
अरे, आज नहीं तो कल सच हो जाएँगे सारे सपने
सारी दुनिया में गूँजेंगे सिर्फ तराने अपने
जहाँ कहीं कोई लड़की देखे, दिल बोले, "ज़रा थम"
(चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम)
(चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम)
माना आज हैं कड़के लड़के, माल ना अपने पास
हम भी बनेंगे Tata, Birla, हमको है विश्वास
(माना आज हैं कड़के लड़के, माल ना अपने पास)
(हम भी बनेंगे Tata, Birla, हमको है विश्वास)
लोगों की ना बात सुनें हम, दिल का कहना माने
ढूँढ रहे हैं मंज़िल अपनी, हम राही अंजाने
सारे जहाँ पे राज करेंगे, खाते हैं क़सम
(चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम)
(चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम)
बहके-बहके हम दीवाने, बहके हैं क़दम
किसी की हमको फ़िकर नहीं, यारों, बिंदास हैं हम
(चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम)
(चर्चे हैं हमारे गलियों में, सनम)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar