Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Gore Gore Gaal Mere - Jhankar şarkı sözleri

Sanatçı: Sanjeev Darshan

albüm: Aashiq (Jhankar; Original Motion Picture Soundtrack)


गोरे-गोरे गाल मेरे, बहकी-बहकी चाल है
देख मेरी पतली सी कमरिया, हर आशिक़ बेहाल है
आ, गोरे-गोरे गाल मेरे, बहकी-बहकी चाल है
देख मेरी पतली सी कमरिया, हर आशिक़ बेहाल है
(परदा उठा, ज़रा परदा उठा)
(महफ़िल में आए सबको मज़ा)
परदा उठा दे, ज़रा परदा उठा
जलवा दिखा दे, ज़रा जलवा दिखा
गोरे-गोरे गाल मेरे, बहकी-बहकी चाल है
देख मेरी पतली सी कमरिया, हर आशिक़ बेहाल है

मेरी रेशम वाली चुनर, मेरा बूटे वाला लहँगा
कोई मोल चुका नही सकता, मेरा हुस्न बड़ा है महँगा
(सर से चुनर सरका दे, लहँगा इक बार घुमा)
(जो माँगेगी हम देंगे, आँखों से जाम पिला दे)
कानों की ये बाली दूँगी, होंठों की ये लाली दूँगी
गालों की जवानी दूँगी, कोई तो निशानी दूँगी
(परदा उठा, ज़रा परदा उठा)
(महफ़िल में आए सबको मज़ा)
परदा उठा दे, ज़रा परदा उठा
जलवा दिखा दे, ज़रा जलवा दिखा
गोरे-गोरे गाल मेरे, बहकी-बहकी चाल है
देख मेरी पतली सी कमरिया, हर आशिक़ बेहाल है

बहके हुए अरमानों को, महबूब, सँभल जाने दे
जलवा तुझे दिखलाऊँगी, कुछ रात तो ढल जाने दे
(तड़पा ना हमको ऐसे, बाँहों में ज़रा भरने दे)
(देंगे तुझको नज़राना, जो दिल चाहे करने दे)
थोड़ा तड़पाऊँगी मैं, थोड़ा तरसाऊँगी मैं
सेज पे छाऊँगी मैं, प्यास बुझाऊँगी मैं
(परदा उठा, ज़रा परदा उठा)
(महफ़िल में आए सबको मज़ा)
परदा उठा दे, ज़रा परदा उठा
जलवा दिखा दे, ज़रा जलवा दिखा
गोरे-गोरे गाल मेरे, बहकी-बहकी चाल है
देख मेरी पतली सी कमरिया, हर आशिक़ बेहाल है
(परदा उठा, ज़रा परदा उठा)
(महफ़िल में आए सबको मज़ा)
(परदा उठा, ज़रा परदा उठा)
(महफ़िल में आए सबको मज़ा)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar