Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Mera Dil Ek Khali Kamra şarkı sözleri

Sanatçı: Sanjeev Darshan

albüm: Yeh Raaste Hain Pyaar Ke (Original Motion Picture Soundtrack)


मेरा दिल एक ख़ाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा
मेरा दिल एक ख़ाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा
मेरा दिल एक ख़ाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा
ये सारा ज़माना कहने लगा, हो
ये सारा ज़माना कहने लगा
"कमरे में कोई रहने लगा
इस चोर को घर से निकालो"
मैंने कहा, "जोर लगा लो"
अरे, ये नहीं जाएगा
चला गया तो फिर वापस नहीं आएगा
मेरा दिल एक ख़ाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा

बचपन की कोई कहानी है
या इसका नाम जवानी है
ये हाल ना जाने कब से है!
पहले से था या अब से है?
कोई इससे कुछ मत कहना, हो
कोई इससे कुछ मत कहना
यह मेरी गुज़ारिश सबसे है
सुन लो, ओ दुनिया वालों
तुम चाहे शोर मचा लो
अरे, ये नहीं जाएगा
चला गया तो फिर वापस नहीं आएगा
मेरा दिल एक ख़ाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा

इक दिल बोले, "ये अपना है"
इक दिल बोले, "नहीं सपना है"
सारा दिन दिल धड़काता है
फिर सारी रात जगाता है
ग़ुस्सा आता है बहुत मगर, हो
ग़ुस्सा आता है बहुत मगर
थोड़ा सा प्यार भी आता है
कोई बोले, "दिल दे डालो"
कोई बोले, "जान छुड़ा लो"
ये नहीं जाएगा
चला गया तो फिर वापस नहीं आएगा
मेरा दिल एक ख़ाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा

ये चोर नहीं है, मोर है ये
ये मोर नहीं कोई और है ये
ये चोर नहीं है, मोर है ये
ये मोर नहीं कोई और है ये
ख़ाली पिंजरा रह जाएगा
ये पंछी तो उड़ जाएगा
ये भूला-भटका राही है, हो
ये भूला-भटका राही है
किसी मोड़ से ये मुड़ जाएगा
चलो मुझसे शर्त लगा लो
कोरे काग़ज़ पे लिखवा लो
अरे, ये नहीं जाएगा
चला गया तो फिर
याद बहुत आएगा

मेरा दिल एक ख़ाली कमरा
कमरे में कोई रहने लगा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar