Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Har Taraf Tu Hi şarkı sözleri

Sanatçı: Sanjeev Darshan

albüm: Rishtey


हर तरफ़ तू ही दिखे, तू ही तू दिल में रहे
क्या कहूँ, तेरे बिना एक पल भी ना कटे
ये मेरी साँसों में भी तेरी ही खुशबू रहे
तू लहू बन के सनम जिस्म में मेरे बहे
हे, हे-हे-हे-हे, चाहता हूँ इतना तुझे
हे, हे-हे-हे-हे, चाहता हूँ इतना तुझे

साँस लेती हूँ यारा मैं तेरा नाम ले कर
कह दूँगी इस जहाँ से तू ही है मेरा दिलबर
ज़िंदगी मिल गई है बस तेरे दिल में रह कर
और रब से क्या माँगू हाथ अपने उठा कर?
ये तेरा दिल है सनम जो मेरे सीने में है
तुझसे ही ज़िंदा हूँ मैं कह रही है धड़कनें
हे, हे-हे-हे-हे, चाहती हूँ इतना तुझे
हे, हे-हे-हे-हे, चाहती हूँ इतना तुझे

मेरी चाहत के रंग से माँग तेरी भरूँगा
प्यार की हद से ज़्यादा प्यार तुझको करूँगा
तेरे ग़म सारे ले कर हर खुशी तुझको दूँगा
दूर मुझसे ना जाना, मैं तो जी ना सकूँगा
जान से बढ़के है तू, मेरी जाँ, तू जान ले
जान भी दे दूँगा मैं, माँग के तू देख ले
हे, हे-हे-हे-हे, चाहता हूँ इतना तुझे
हे, हे-हे-हे-हे, चाहता हूँ इतना तुझे
हर तरफ़ तू ही दिखे, तू ही तू दिल में रहे
क्या कहूँ तेरे बिना एक पल भी ना कटे
ये मेरी साँसों में भी तेरी ही खुशबू रहे
तू लहू बन के सनम जिस्म में मेरे बहे
हे, हे-हे-हे-हे, चाहता हूँ इतना तुझे (हे, हे-हे-हे-हे, चाहती हूँ इतना तुझे)
हे, हे-हे-हे-हे, चाहता हूँ इतना तुझे (हे, हे-हे-हे, चाहती हूँ इतना तुझे)
हे, हे-हे-हे-हे, चाहता हूँ इतना तुझे (हे, हे-हे-हे, चाहती हूँ इतना तुझे)
हे, हे-हे-हे-हे, चाहता हूँ इतना तुझे (हे, हे-हे-हे-हे, चाहती हूँ इतना तुझे)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar