Kishore Kumar Hits

Sanjeev Darshan - Saanson Se Saansen şarkı sözleri

Sanatçı: Sanjeev Darshan

albüm: Suno Sasurjee (Original Motion Picture Soundtrack)


Hmm, साँसों से साँसें टकरा रही हैं
जवाँ धड़कनों पे निखार आ रहा है
Mmm, साँसों से साँसें टकरा रही हैं
जवाँ धड़कनों पे निखार आ रहा है
हो, ऐसी तन्हाई में दिल मचलने लगे हैं
ओ, ऐसी तन्हाई में दिल मचलने लगे हैं
ये मौसम का जादू ग़ज़ब ढा रहा है
हाँ, साँसों से साँसें टकरा रही हैं
जवाँ धड़कनों पे निखार आ रहा है

Hmm, बहका समंदर, बहती हवा
खोए नज़ारे, सूनी जगह
ऐसे में, दिलबर, डर लग रहा
हो जाए ना कोई ख़ता
हो जाए ना कोई ख़ता
मस्ती में हम दीवाने यूँ बहकने लगे हैं
मस्ती में हम दीवाने यूँ बहकने लगे हैं
ना पूछो, ये कैसा नशा छा रहा है
Hmm, साँसों से साँसें टकरा रही हैं
जवाँ धड़कनों पे निखार आ रहा है

भीगे लबों से मोती लुटा
बाँहों में आजा, ओ, दिलरुबा
बेचैनियों में जादू है क्या?
होने लगी मैं तुझ पे फ़िदा
होने लगी मैं तुझ पे फ़िदा
तेरी ख़ुशबू से ये पल महकने लगे हैं
तेरी ख़ुशबू से ये पल महकने लगे हैं
सनम, फ़ासला हमको तड़पा रहा है
हाँ, साँसों से साँसें टकरा रही हैं
जवाँ धड़कनों पे निखार आ रहा है
साँसों से साँसें टकरा रही हैं
जवाँ धड़कनों पे निखार आ रहा है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar