Kishore Kumar Hits

Madhusmita - Man Mera Mandir Shiv Meri Puja şarkı sözleri

Sanatçı: Madhusmita

albüm: Man Mera Mandir Shiv Meri Puja


(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
(ॐ नमः शिवाय)
सत्य है इश्वर, शिव है जीवन, सुंदर ये संसार है
तीनों लोक है तुझमें, तेरी माया अपरंपार है

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल, "सत्यम शिवम", बोल तू, "सुंदरम"
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल, "सत्यं शिवं", बोल तू, "सुन्दरम्"
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा

पार्वती जब सीता बनकर जय श्री राम के सम्मुख आई
पार्वती जब सीता बनकर जय श्री राम के सम्मुख आई
राम ने उनको "माता" कहकर शिव शंकर की महिमा गाई
शिव भक्ति में सबकुछ सूझा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल, "सत्यं शिवं", बोल तू, "सुन्दरम्"
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा

तेरी जटा से निकली गंगा और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरी जटा से निकली गंगा और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरे भक्तों की शक्ति ने सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवों ने पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल, "सत्यं शिवं", बोल तू, "सुन्दरम्"
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल, "सत्यं शिवं", बोल तू, "सुन्दरम्"
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar