तुम ना मिले, फिर क्या है? दिल को कोई समझाए कह दो, कहाँ हम जाएँ? यादों में ही थम जाएँ फिर दिल को ये हम समझा लें चाहे कहीं भी हम जाएँ चाहे कोई नज़दीक आए चाहे अकेले रह जाएँ फिर ना किसी पे प्यार आए यूँ ही रहें ♪ मिल भी गए फिर भी कहाँ आसान होंगे ये रास्ते? दिल तो है दिल, दिल की ज़ुबाँ दिल को ही ना 'गर समझ आए चाहे तू फिर नज़दीक आए या फिर अकेले रह जाए फिर से तुम्हीं पे प्यार आए फिर से तुम्हीं से लड़ जाएँ बोलो कहाँ हम जाएँ? यूँ ही रहें ♪ यूँ ही रहें