Kishore Kumar Hits

Madhuri Dixit - Saiyan Se Chhup Ke şarkı sözleri

Sanatçı: Madhuri Dixit

albüm: Beta


सैयाँ जी से चुप के हुई क्या तेरी बात, बता दे, बेलिया
सैयाँ जी से चुप के हुई क्या तेरी बात, बता दे, बेलिया
ऑंख झुक जाएगी, ओ-ओ, मुझको शर्म आएगी, ओ-ओ
आँख झुक जाएगी, मुझको शर्म आएगी
ऐसे कैसे बता दूँ, हुआ क्या मेरे साथ, ना पूछो, बेलिया
सैयाँ जी से चुप के हुई क्या तेरी बात बता दे, बेलिया?

है क़सम तुझको, तू हमसे कुछ ना छुपा
कैसे बिखरा ये जूड़े का गजरा बता
बता ना, बता ना
मेरे गजरे पे बैठा था भँवरा, सखी
मैं जो हाथों से उसको उड़ाने चली
डोर नाज़ुक थी (ओए-ओए-ओए)
डोर नाज़ुक थी, छूते ही टूट गई
छूट के ऐसे गजरे से बिखरी कली
(ओए-ओए-ओए-ओए-ओए)
सैयाँ जी से चुप के हुई क्या तेरी बात, बता दे, बेलिया
सैयाँ जी से चुप के हुई क्या तेरी बात, बता दे, बेलिया
तेरे होंठों पे दाँतों के हैं क्यूँ निशाँ?
यूँ लगे नाख़ून तुझको कैसे, कहाँ?
बता ना, बता ना
रास्ते में मुझे एक तोता मिला
देखते ही उसे मेरा मन था खिला
प्यारे तोते को मैं सहलाने गई
प्यारे तोते को मैं सहलाने गई
चोंच होंठों पे वो मार के उड़ गया
(ओए-ओए-ओए-ओए-ओए)
सैयाँ जी से चुप के हुई क्या तेरी बात, बता दे, बेलिया
सैयाँ जी से चुप के हुई क्या तेरी बात, बता दे, बेलिया
पूछती हैं तेरी काली उलझी लटें
"तेरी चोली में कैसे पड़ी सिलवटें?"
बता ना, बता ना
दर्द दिल में उठा था कोई अजनबी
बेक़रारी बढ़ी, मैं तड़पने लगी
पीड़ा मुझसे सही ना गई जब, सखी
अपने हाथों से दिल को दबाने लगी
(ओए-ओए-ओए-ओए-ओए)

कुछ समझ में ना आए है, क्या माजरा
तूने पहना है क्यूँ उल्टा ये घागरा?
बता ना, बता ना

पकड़ी गई, हाँ-हाँ, पकड़ी गई
पकड़ी गई, देखो पकड़ी गई
आओ-आओ यहाँ, सब बताऊँगा मैं
आओ-आओ यहाँ, सब बताऊँगा मैं
भेद तुमसे ना कोई छुपाऊँगा मैं
मैना तोता से चुप के जो कहती है
जो दीया बाती के साथ करता है
धरती जो आसमाँ को सुनाती है
भँवरा कलियों से जो बात करता है
हमने भी तो की वही बात
तू सुन ले, बेलिया
तू सुन ले, बेलिया

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Dil

1990 · derleme

Benzer Sanatçılar