धिना-धिन-धा, धिना-धिन-धा
धिना-धिन-धा, धिना-धिन-धा
धिना-धिन...
दिल में तेरे बात जो है
साफ़ बता ना, साफ़ बता ना
अरे, नज़रें तेरी फ़ेर के
यूँ दूर ना जाना, दूर ना जाना
तू है क्यूँ मुझ से ख़फ़ा?
कर दे रफ़ा-दफ़ा, छोड़ दे यार बहाना
Yeah, आजा ना, दिल है दीवाना
आजा ना, दिल है दीवाना
रोके चाहे लाख ज़माना
कह देना ये दिल है दीवाना
पास मेरे आने का ना ढूँढ बहाना
महँगा पड़ेगा तुझे, ओ, मेरे जानाँ
लगता पड़ेगा तुझे फिर से पढ़ाना
A for apple, B for banana
♪
Text me address, जानाँ
मुझे तेरे घर है आना
घर आ के बात को है आगे बढ़ाना
(धिना-धिन, धिना-धिन)
हाय, लोग करें आते-जाते
मेरे पागलपन की बातें
तेरे लिए छूट गया मेरा ठिकाना
थोड़ा सा तो break तू ले, क्यूँ hi-fi है?
ऐसी बातें करके तू मुझ को डरा ना
Yeah, आजा ना, दिल है दीवाना
आजा ना, दिल है दीवाना
रोके चाहे लाख ज़माना
कह देना ये दिल है दीवाना
पास मेरे आने का ना ढूँढ बहाना
महँगा पड़ेगा तुझे, ओ, मेरे जानाँ
लगता पड़ेगा तुझे फिर से पढ़ाना
A for apple, B for banana
(धिना-धिन-धा, धिना-धिन-धा)
(धिना-धिन-धा, धिना-धिन-धा)
लट्टू के माफ़िक़ यूँ पीछे घुमा ना
मेरा तो तू ही ठिकाना
Blood में जो pressure, उसे कहते हैं BP
उसको तू बढ़ा ना
रा-ता-ता, रा-ता-ता-ता-ता
रा-ता-ता, रा-ता-ता-ता-ता
रा-ता-ता, रा-ता-ता-ता-ता
रा-ता-ता, रा-ता-ता-ता-ता
Поcмотреть все песни артиста