हर साँस में, एहसास में तू ही मेरे जज़्बातों में कुछ इस तरह जुड़ने लगा तेरा-मेरा ये सिलसिला धड़कन ये कहने लगी कि तू है मेरी परछाई सी, हाँ, मुझ में समाई सी हाँ, दिल में बसाई सी, ना होंगे जुदा तुझ को मैं फ़िज़ा से चुराता हूँ नज़र में छुपाता हूँ, ना होना ख़फ़ा ♪ क्यूँ हर जगह, क्यूँ हर दफ़ा मुझ को मिले तेरे निशाँ? दिल बेख़बर टूटा यहाँ जो तू हुआ मुझ से ख़फ़ा मंज़िल ये कहने लगी कि तू है मेरी परछाई सी, हाँ, मुझ में समाई सी हाँ, दिल में बसाई सी, ना होंगे जुदा तुझ को मैं फ़िज़ा से चुराता हूँ नज़र में छुपाता हूँ, ना होना ख़फ़ा You are my only queen You are my destiny You're the one who wants stands me So don't you leave मैं परछाइयों के साथ में अब रहने लगा हूँ हमारे इस फ़ासले को मिट जाने दे मेरे दिल को तेरे दिल से मिलने दे अब इस दर्द को परछाइयों में ढलने दे ढलने दे, ढलने दे