Kishore Kumar Hits

Aasim Ali - Meri Parchayi - Reprise Version şarkı sözleri

Sanatçı: Aasim Ali

albüm: Meri Parchayi (Reprise Version)


हर साँस में, एहसास में
तू ही मेरे जज़्बातों में
कुछ इस तरह जुड़ने लगा
तेरा-मेरा ये सिलसिला
धड़कन ये कहने लगी कि तू है
मेरी परछाई सी, हाँ, मुझ में समाई सी
हाँ, दिल में बसाई सी, ना होंगे जुदा
तुझ को मैं फ़िज़ा से चुराता हूँ
नज़र में छुपाता हूँ, ना होना ख़फ़ा
क्यूँ हर जगह, क्यूँ हर दफ़ा
मुझ को मिले तेरे निशाँ?
दिल बेख़बर टूटा यहाँ
जो तू हुआ मुझ से ख़फ़ा
मंज़िल ये कहने लगी कि तू है
मेरी परछाई सी, हाँ, मुझ में समाई सी
हाँ, दिल में बसाई सी, ना होंगे जुदा
तुझ को मैं फ़िज़ा से चुराता हूँ
नज़र में छुपाता हूँ, ना होना ख़फ़ा
You are my only queen
You are my destiny
You're the one who wants stands me
So don't you leave
मैं परछाइयों के साथ में अब रहने लगा हूँ
हमारे इस फ़ासले को मिट जाने दे
मेरे दिल को तेरे दिल से मिलने दे
अब इस दर्द को परछाइयों में ढलने दे
ढलने दे, ढलने दे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar