Kishore Kumar Hits

Akhil Redhu - Live Without Regret şarkı sözleri

Sanatçı: Akhil Redhu

albüm: Rangamanch


Can't you see the fire in my heart?
I have no defense
I am not afraid to chase the dark
And live without regret
ज़िंदगी मेरी यहाँ, फ़िर फ़ैसले भी मेरे हो
To live, to live, to live without regret
उलझनें हो लाख, पर वो रास्ते बस मेरे हो
To live, to live, to live without regret
दिल को है मंज़ूर, चाहे कितने ही अँधेरे हो
To live, to live, to live without regret
ख़्वाहिशों से तोड़, तू जो सोच की ज़ंजीरें हो
To live, to live, to live without regret
मैं कैसे मोड़ दूँ ये राहें जिनपे चल रहा हूँ?
बस एक ख़्वाब है, उसे ही पूरा कर रहा हूँ
तुम्हें यक़ीन होगा हाथों की लकीरों पे
मैं मेरी ही कहानी, अपनी ही लिख रहा हूँ
बातें नसीब की फ़िज़ूल ली लगे है अब
समाज की ही बेड़ियों में फँस रहे हैं हम
क़िस्मतें भी साथ देती 'गर चलूँ मैं ख़ुद क़दम
समाज की सुनूँगा मैं तो मुझको क्या सुनेगा रब?
मैं ज़िंदा हूँ तो ज़िंदगी से शिकवा ना कोई
जो छीना वक़्त ने, अफ़सोस उसका ना कोई
ये कल तो एक सवाल है, जीना बस फ़िलहाल है
हाँ, गिर के उठने के लिए ये दिल मेरा बेताब है
है दिल में ख़ौफ़ ना अगर मैं हार जाऊँ भी
है मुझको नाज़, अपनी शर्तों पे जीया सही
नक़ाब ना है चेहरे पे, ये राज़ मेरे गहरे से
ख़ुदा का ही मैं हिस्सा, हाँ, जो जल रहा अँधेरे में
Can't you see the fire in my heart?
I have no defense
I am not afraid to chase the dark
And live without regret
ज़िंदगी मेरी यहाँ, फ़िर फ़ैसले भी मेरे हो
To live, to live, to live without regret
उलझनें हो लाख, पर वो रास्ते बस मेरे हो
To live, to live, to live without regret
दिल को है मंज़ूर, चाहे कितने ही अँधेरे हो
To live, to live, to live without regret
ख़्वाहिशों से तोड़, तू जो सोच की ज़ंजीरें हो
To live, to live, to live without regret
देखो मुझे तो जानो, रब के मैं क़रीब हूँ
क़ुदरत का हिस्सा मैं, जो बारिशों में भीग लूँ
मुझे रिहा करो या बेड़ियों को काट दो
परिंदा तब उड़ेगा, जब वो पिंजरे से आज़ाद हो
नादान, दो क़दम, ज़िम्मेदारियों का भार है
सीखा ना इतना जितना वक़्त-ए-इम्तिहान है
मैं ख़ुद से लड़ रहा हूँ, हर तरफ़ मेरा रुझान है
कि मंज़िल है आकाश फ़िर भी घर की ही तलाश है
यहाँ जो फ़लसफ़े लिखे वो सब मिटाऊँ मैं
हाँ, दरिया है सफ़र तो आज डूबँ जाऊँ मैं
जो दिल तेरा निराश है, तंग से हालात है
हाथ थाम चल मेरा, अभी तो शुरुआत है
ना जाने कितनों ने पढ़ी वो ही किताब है
पर जिसने सीखा ग़लतियों से, कामयाब है
ये क़िस्से सिर्फ़ नाम के, जो हो गया वो काल में
अब आने वाला कल, करूँ मैं सिर्फ़ अपने नाम पे
Can't you see the fire in my heart?
I have no defense
I am not afraid to chase the dark
And live without regret
ज़िंदगी मेरी यहाँ, फ़िर फ़ैसले भी मेरे हो
To live, to live, to live without regret
उलझनें हो लाख, पर वो रास्ते बस मेरे हो
To live, to live, to live without regret
दिल को है मंज़ूर, चाहे कितने ही अँधेरे हो
To live, to live, to live without regret
ख़्वाहिशों से तोड़, तू जो सोच की ज़ंजीरें हो
To live, to live, to live without regret

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar