Kishore Kumar Hits

SlowCheeta - Tu Theek Hai Na Bhai? şarkı sözleri

Sanatçı: SlowCheeta

albüm: Tu Theek Hai Na Bhai?


SlowC'
Azad
Mallick, rest in peace, my brother
Let's go
सबर का फल मीठा, so I have a sweet tooth
ख़ुशियों को फैलाता हूँ like a real G' should
Uh, gangster बनना चाहता जो भी, साला बेवकूफ़ (silly)
'Cause if he got a chance to change, then surely even he would
अब २० foot का खड्डा खोद और सारा बोझ को कर unload
इतना मत सोच and maybe you will feel good
"कैसा है?" सवाल का, "I'm fine" जवाब (I'm fine)
इतना fake लगे जैसे Republic channel का scene shoot
Reboot कर system को
फटी पड़ी है तो फिर बाँट इस डर को (do it)
दर्द को भी वक्त की ज़रूरत
तेरा पलटेगा luck, what the...
शत-प्रतिशत, bro
रोज़ सुबह के धूप की रोशनी जब अंदर के अँधेरे तक पहुँच ही ना पाए, ना
चीखती है उसकी ख़ामोशी पर उसकी कहानी हम सुन भी ना पाए, ना
ख़ुदकुशी को ढूँढते वो रहते पर ढूँढने पे मिला सिर्फ़ एक ही उपाय, क्या?
Phone उठा, है वक्त अभी तो पूछ ले तू ਓਏ, ਸੁਣ, तू ठीक है ना, भाई?
Gotta say it like you mean it (what up, bro? तू ठीक है ना, भाई?)
Stop and pause for a minute (तू ठीक है ना, भाई?)
Got some love and gotta give it (तू ठीक है ना, भाई?)
Just say it if you feel it (तू ठीक है ना?)
ਓ, ਕਾਕੇ, ठंड रख, चल पीते दो-दो घूँट
इतना नफ़रत ना रख, तू मेरा lighter ढूँढ
Heavy लगे सर तो मेरा गाना सुन
थोड़ा घूम, थोड़ा झूम, why this motherfuckin'? (woo)
Scooby Doobie वाले time को तू याद रख
Smiles multiplied, बस Mathematics heart तक
होते full charge जब साथ में हो यार सब
घोड़े बेच के कमाते थे, सोना था जो रात-भर
खासकर के वो सपनों पे ध्यान दे
जिसके बारे में सोचते ही तू चेहरे पे मुस्कान दे (keep smilin')
जब मन में घुटन, सब लगे बंद-बंद
तब खोल अपनी आँखें और खुला आसमान देख
चिड़िया बढ़े, वो करे जो करे, कभी तो वो डरे, हालातों से लड़े
चट्टानों पे चढ़ के वो हमको क्या सिखाते हैं
रखेगा ख़ुद पे जो भरोसा, हर एक पल को जो परोसा
जो नसीब को ना कोसा, वो तो सीधा उड़ जाते हैं (bye-bye)
होते रहता flow change
कभी लगेगा बहुत तेज़
कभी लगेगा slow pace
कभी लगेगा so strange
दिखाता तेरा growth rate
असली वो क़रीब होता जो करेगा no change
ये नौजवान कितना कचरा बोलते
खुला सबका मुँह (blah, blah, blah, blah, blah)
पर ताले इनके सोच पे (blah, blah, blah)
बस रख तू ख़याल
कर खुल के तू बात जब पूछते सवाल कि
"तू ठीक है ना, भाई?" (You gotta say it like you mean it)
"तू ठीक है ना, भाई?" (Stop and pause for a minute)
"तू ठीक है ना, भाई?" (Got some love and gotta give it)
तू ठीक है ना, भाई?" (કેમ છો? Just say it if you feel it)
तू ठीक है ना? (Que pasa, mi hombre?)
(Stop and pause for a minute), तू ठीक है ना, भाई?
(Got some love and gotta give it), तू ठीक है ना, भाई?
अरे, तू अकेला नहीं है, मेरे भाई (just say it if you feel it)
तेरे साथ बहुत public है, tension मत ले (तू ठीक है ना, भाई?)
रायता मत फैलाओ, खुशी फैलाओ
Enjoy में रहने का, मस्ती करो ना
Love you

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar