Kishore Kumar Hits

Agam Kumar Nigam - Ye Mere Ishq Ka Sila Hai (Remix By Amit Das) şarkı sözleri

Sanatçı: Agam Kumar Nigam

albüm: Ye Mere Ishq Ka Sila (Remix)


ये मेरे इश्क़ का सिला है, दर्द बस आप से मिला है
ये मेरे इश्क़ का सिला है, दर्द बस आप से मिला है
दर्द कितना है, कैसे बताएँगे हम?
चोट दिल पे है, कैसे दिखाएँगे हम?
चोट दिल पे है, कैसे दिखाएँगे हम?
ये मेरे इश्क़ का सिला है, दर्द बस आप से मिला है
तेरी यादें भी अब दे रही है सज़ा
दिल के ज़ख़्मों को वो दे रही है हवा
तेरी यादें भी अब दे रही है सज़ा
दिल के ज़ख़्मों को वो दे रही है हवा
याद आओ ना तुम, बस गुज़ारिश यही
टूटे दिल की, सनम, अब है ख़्वाहिश यही
यहीं अब ख़त्म हो भी जाए तेरा-मेरा जो भी सिलसिला है
यहीं अब ख़त्म हो भी जाए तेरा-मेरा जो भी सिलसिला है
ये मेरे इश्क़ का सिला है, दर्द बस आप से मिला है
ग़म रहेगा कि तुम मेरे हो ना सके
साथ हँस ना सके, साथ रो ना सके
ग़म रहेगा कि तुम मेरे हो ना सके
साथ हँस ना सके, साथ रो ना सके
आज हम इस मोहब्बत में जाँ खो रहे
और इक आप जो दिल भी खो ना सके
बस यही सोचता हूँ जब मैं, "कुछ नहीं, सिर्फ़ दिल जला है"
बस यही सोचता हूँ जब मैं, "कुछ नहीं, सिर्फ़ दिल जला है"
ये मेरे इश्क़ का सिला है, दर्द बस आप से मिला है
दर्द कितना है, कैसे बताएँगे हम?
चोट दिल पे है, कैसे दिखाएँगे हम?
चोट दिल पे है, कैसे दिखाएँगे हम?
चोट दिल पे है, कैसे दिखाएँगे हम?
चोट दिल पे है, कैसे दिखाएँगे हम?

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar