Kishore Kumar Hits

Agam Kumar Nigam - Bewafai Ki Saja Maut Se Jyada Ho şarkı sözleri

Sanatçı: Agam Kumar Nigam

albüm: Woh Bewafa


बेवफ़ाई की सज़ा मौत से ज़्यादा हो
बेवफ़ाई की सज़ा मौत से ज़्यादा हो
बेवफ़ाओं को रब ना छोड़े
जैसे तूने मेरा दिल तोड़ा
ऐसे कोई तेरा भी दिल तोड़े
जैसे तूने मेरा दिल तोड़ा
ऐसे कोई तेरा भी दिल तोड़े
बेवफ़ाई की सज़ा मौत से ज़्यादा हो

जिसने दिए हैं इन आँखों को आँसू
जिसने लूटा मेरे दिल का चैन
वो भी रोए मेरे लिए रातों में
वो भी रहे अब सारा दिन बेचैन
जिसने दिखाए मुझको लाखों सपने
जिसने तोड़ा वो सपनों का घर
वो भी मुझको याद करे सपनों में
मेरी तरह, हाँ, वो भी रहे बेघर
अब तुझे दर्द हो तो दर्द से ज़्यादा हो
अब तुझे दर्द हो तो दर्द से ज़्यादा हो
बेवफ़ाओं को रब ना छोड़े
जैसे तूने मेरा दिल तोड़ा
ऐसे कोई तेरा भी दिल तोड़े
जैसे तूने मेरा दिल तोड़ा
ऐसे कोई तेरा भी दिल तोड़े
बेवफ़ाई की सज़ा मौत से ज़्यादा हो

जिसने किया है मुझको इतना तनहा
जिसने दिए हैं इतने सारे ग़म
वो जब थक के ढूँढे साथ किसी का
याद करे मुझको, हों आँखें नम
जिसने भुलाए वो चाहत के वादे
जिसने मिटाया मेरा दिल से नाम
टूटे वादों की तरह वो टूटे
वो भी एक दिन हो जाए बेनाम
अब तुझे ज़ख़्म हो तो ज़ख़्म से ज़्यादा हो
अब तुझे ज़ख़्म हो तो ज़ख़्म से ज़्यादा हो
बेवफ़ाओं को रब ना छोड़े
जैसे तूने मेरा दिल तोड़ा
ऐसे कोई तेरा भी दिल तोड़े
जैसे तूने मेरा दिल तोड़ा
ऐसे कोई तेरा दिल भी तोड़े

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar