Kishore Kumar Hits

Agam Kumar Nigam - Ya To Daulat Ki Aarzoo Hai Tujhe şarkı sözleri

Sanatçı: Agam Kumar Nigam

albüm: Woh Bewafa


या तो दौलत की आरज़ू है तुझे
या कोई मुझसे भी ज़्यादा तेरा दीवाना है
या तो दौलत की आरज़ू है तुझे
या कोई मुझसे भी ज़्यादा तेरा दीवाना है
इस तरह रात-दिन चाहत में तड़पाता नहीं कोई
जैसे दिल तोड़ के गए हो
ऐसे दिल तोड़ के जाता नहीं कोई
जैसे दिल तोड़ के गए हो
ऐसे दिल तोड़ के जाता नहीं कोई
या तो दौलत की आरज़ू है तुझे
या कोई मुझसे भी ज़्यादा तेरा दीवाना है

पल में तुम तो बदल गए हो और बदले हैं इरादे
शीशे की तरह से टूटे इश्क़ के सारे वादे
पल में तुम तो बदल गए हो और बदले हैं इरादे
शीशे की तरह से टूटे इश्क़ के सारे वादे
दौलत के आगे तो देखो प्यार हमेशा हारा
बेच लो मेरी साँसें भी, इनपे है नाम तुम्हारा
या तो शोहरत की जुस्तजू है तुझे
या अलग होने का फिर से कोई बहाना है
या तो शोहरत की जुस्तजू है तुझे
या अलग होने का फिर से कोई बहाना है
इस तरह रात-दिन चाहत में तड़पाता नहीं कोई
जैसे दिल तोड़ के गए हो
ऐसे दिल तोड़ के जाता नहीं कोई

दर्द बहुत हैं, ज़ख्म बहुत हैं
पर रो के क्या मिलना?
दीवानों और परवानों का काम है इक दिन जलना
दर्द बहुत हैं, ज़ख्म बहुत हैं
पर रो के क्या मिलना?
दीवानों और परवानों का काम है इक दिन जलना
मेरे आँसू मोती समझो या तुम समझो पानी
इतना यकीं है तुमसे हुई है कुछ ना कुछ नादानी
या तो दो पल का कुछ जुनूँ है तुझे
या तो इस रिश्ते का नाम-ओ-निशाँ मिटाना है
या तो दो पल का कुछ जुनूँ है तुझे
या तो इस रिश्ते का नाम-ओ-निशाँ मिटाना है
इस तरह रात-दिन चाहत में तड़पाता नहीं कोई
जैसे दिल तोड़ के गए हो
ऐसे दिल तोड़ के जाता नहीं कोई
या तो शोहरत की जुस्तज़ू है तुझे
या अलग होने का फिर से कोई बहाना है
इस तरह रात-दिन चाहत में तड़पाता नहीं कोई
जैसे दिल तोड़ के गए हो
ऐसे दिल तोड़ के जाता नहीं कोई
जैसे दिल तोड़ के गए हो
ऐसे दिल तोड़ के जाता नहीं कोई
या तो दौलत की आरज़ू है तुझे
या कोई मुझसे भी ज़्यादा तेरा दीवाना है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar