Kishore Kumar Hits

Agam Kumar Nigam - Jab Tumko Humse Pyar Nahin şarkı sözleri

Sanatçı: Agam Kumar Nigam

albüm: Woh Bewafa


जब तुम को हम से प्यार नहीं
दिल दे बैठे तुम और कहीं
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है
हर लम्हा इक मजबूरी है
और क़िस्मत में अब दूरी है
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है

तुम ने दिया है इतना धोखा
तुम से करें क्या बातें?
कट जाएँगे मर-मर के दिन
कट जाएँगी रातें
सुन के तुम्हारी बातें, देखो, भर आती हैं आँखें
लेकिन वक़्त ने छीन के सब कुछ दे दी हम को यादें
जब वक़्त ये अपने साथ नहीं
जब अपने दिन और रात नहीं
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है

तोड़ दिया दिल प्यार से तुम ने, उम्मीदें सब तोड़ी
रो-रो के मैं जियूँ, इतनी साँसें बाकी छोड़ी
क्या मैं बताऊँ चलते-चलते क्यूँ मैंने राहें मोड़ी
रब की ही चलती है इस दुनियाँ में, अपनी तो चलती है थोड़ी
जब रब ये अपने साथ नहीं
और बस में जब हालात नहीं
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है
हर लम्हा इक मजबूरी है
और क़िस्मत में अब दूरी है
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है
जब तुम को हम से प्यार नहीं
दिल दे बैठे तुम और कहीं
जुदा तो हमें होना है
हमें तो अब रोना है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar