Kishore Kumar Hits

Agam Kumar Nigam - Ishq Hai Dhokha şarkı sözleri

Sanatçı: Agam Kumar Nigam

albüm: Bewafaai Ka Aalam


इश्क़ में मिट गए लाखों दीवाने, इश्क़ में लूटे खज़ाने
इश्क़ में वो भी अंधे हो गए, जिसने देखे ज़माने
इश्क़ में मिट गए लाखों दीवाने, इश्क़ में लूटे खज़ाने
इश्क़ में वो भी अंधे हो गए, जिसने देखे ज़माने
इश्क़ मैंने किया तो यक़ीं हो गया
इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, यार
इश्क़ जो मर्ज़ है, दर्द ही दर्द है, रखना दवा तैयार
इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, यार
इश्क़ जो मर्ज़ है, दर्द ही दर्द है, रखना दवा तैयार

"इश्क़ ख़ुदा है" यूँ कह गए लाखों पीर फ़क़ीर
इश्क़ की लौ में फिर क्यूँ जल गए, जल गए राँझा-हीर?
जब से छुपाई अपने दिल में मैंने एक तस्वीर
ऐसा लगा, जैसे पड़ गई हो धड़कन पे ज़ंजीर
जो ना सोचा कभी, हाँ, वही हो गया
इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, यार
इश्क़ जो मर्ज़ है, दर्द ही दर्द है, रखना दवा तैयार
इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, यार
इश्क़ जो मर्ज़ है, दर्द ही दर्द है, रखना दवा तैयार

इश्क़ को यूँ तो कहते हैं सब "जन्नत का दरवाज़ा"
फिर क्यूँ इस जन्नत में ख़ुशियाँ कम और दर्द है ज़्यादा?
जब से किया है मैंने अपने दिल से इश्क़ का वादा
दिल पे ऐसी चोट लगी, दिल हो गया आधा-आधा
मैंने पूछा जो कुछ, दिल वहीं रो गया
इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, यार
इश्क़ जो मर्ज़ है, दर्द ही दर्द है, रखना दवा तैयार
इश्क़ मैंने किया तो यक़ीं हो गया
इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, यार
इश्क़ जो मर्ज़ है, दर्द ही दर्द है, रखना दवा तैयार
इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, इश्क़ है धोखा, यार
इश्क़ जो मर्ज़ है, दर्द ही दर्द है, रखना दवा तैयार

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar