Kishore Kumar Hits

Agam Kumar Nigam - Milun Kya Juda Reh Rahe Hain şarkı sözleri

Sanatçı: Agam Kumar Nigam

albüm: Bewafaai Ka Aalam


मिलूँ क्या, जुदा रह रहे हैं
कहूँ क्या? खफ़ा रह रहे हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं
मिलूँ क्या, जुदा रह रहे हैं
कहूँ क्या? खफ़ा रह रहे हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं

चेहरा वो मुझसे छुपाने लगे हैं
और दूरियाँ वो बढ़ाने लगे हैं
रुकते नहीं अब आँखों से आँसू
कुछ इस तरह वो रुलाने लगे हैं
नींदें उड़ा के वो सो रहे हैं
और अजनबी से वो हो रहे हैं
जब ये कहा कि एक बार मिल के
तुमको बता दूँ मैं हाल दिल के
कभी मुझसे हाँ कह रहे हैं
कभी मुझसे ना कह रहे हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं

तोड़े हैं वादे, बदले इरादे
रब ही ये जाने क्या होगा आगे
अब जान लो ये, अब जान लेंगे
कमज़ोर होते रिश्तों के धागे
तन्हाईयों ने तोड़ा है मुझको
उस बेवफ़ा से और जोड़ा है मुझको
ना चाह कर भी उसे ढूँढता हूँ
उसके ही घर से उसका पता पूछता हूँ
कभी वो यहाँ रह रहे हैं
कभी वो वहाँ रह रहे हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं
मिलूँ क्या, जुदा रह रहे हैं
कहूँ क्या? खफ़ा रह रहे हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं
ख़ुद बेवफ़ाई कर रहे वो
और मुझे बेवफ़ा कह रह हैं
मुझे बेवफ़ा कह रह हैं
मुझे बेवफ़ा कह रह हैं

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar