मुझे वो प्यार में बर्बाद करके बहुत रोएँगे मुझे याद करके मुझे वो प्यार में बर्बाद करके बहुत रोएँगे मुझे याद करके बहुत रोएँगे मुझे याद करके ♪ अभी तो प्यार की महकी फ़िज़ा थी चमन वालों में जीने की अदा थी अभी तो प्यार की महकी फ़िज़ा थी चमन वालों में जीने की अदा थी चमन वालों में जीने की अदा थी गए हैं वो मुझे नाशाद करके बहुत रोएँगे मुझे याद करके मुझे वो प्यार में बर्बाद करके बहुत रोएँगे मुझे याद करके बहुत रोएँगे मुझे याद करके ♪ ज़मीं से आसमाँ तक बेनिशाँ थी मगर मेरे शरीक-ए-ग़म, कहाँ थी? ज़मीं से आसमाँ तक बेनिशाँ थी मगर मेरे शरीक-ए-ग़म, कहाँ थी? मगर मेरे शरीक-ए-ग़म, कहाँ थी? मिला हूँ ख़ाक में फ़रियाद करके बहुत रोएँगे मुझे याद करके मुझे वो प्यार में बर्बाद करके बहुत रोएँगे मुझे याद करके बहुत रोएँगे मुझे याद करके