Kishore Kumar Hits

Mohd Danish - Dagaa şarkı sözleri

Sanatçı: Mohd Danish

albüm: Dagaa


ताज्जुब होता है तेरी ख़ुद-ग़र्ज़ी, तेरी जुर्रत से
कमबख़्त रुख़्सत नहीं हो सकता तेरी उलफ़त से

जब से तुम दग़ा करके जुदा हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए
जब से तुम दग़ा करके जुदा हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए

मासूम चेहरा, नज़र बेवफ़ा
तारीफ़ तेरी करूँ भी तो क्या?
वादों पे तेरे भरोसा किया
तूने मगर मुझको धोका दिया
पहले जो मैं तुझको पहचान लेता, ऐ दिलरुबा
ये दिल कभी भी मैं तुझको ना देता, ऐ दिलरुबा
मैं अनसुनी एक फ़रियाद हूँ
तुझसे वफ़ा करके बर्बाद हूँ
जो हाल तूने किया है मेरा
एक दिन यही हाल होगा तेरा
रोए, रोए मेरा दिल बेज़ुबाँ
ले ली तूने मेरी जाँ
जब से तुम दग़ा करके जुदा हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए
जब से तुम दग़ा करके जुदा हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए

ये बात तेरे लिए आम है
दिल तोड़ना तो तेरा काम है
तू हुस्न पे कितनी मग़रूर है
तेरी अदावत तो मशहूर है
यूँ ही तड़प के ही मर जाऊँगा मैं, ऐ दिलरुबा
रुसवा तुझे भी कर जाऊँगा मैं, ऐ दिलरुबा
जी चाहता है दूँ गाली तुझे
पर दिल इजाज़त ना देता मुझे
रातों को तन्हा जो सोएगी तू
करके मुझे याद रोएगी तू
रोए, रोए मेरा दिल बेज़ुबाँ
ले ली तूने मेरी जाँ
जब से तुम दग़ा करके जुदा हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए
जब से तुम दग़ा करके जुदा हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए
हम तबाह, बर्बाद, फ़ना हो गए

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar