दिलों में उठने वाले तूफ़ान रोके नहीं रुकते इश्क़ और मुश्क छुपाए नहीं छुपते ♪ अखियाँ भरी रतियाँ कटें, जो तू ना हो धीमी-धीमी आँच पे जलें, जो तू ना हो साँसों की ये तिश्नगी करती है जब दिल्लगी हारी लगे ज़िंदगी, ये ज़िंदगी कोई ज़ोर चलता नहीं, किसी बात से, जान-ए-जाँ कभी इश्क़ डरता नहीं, डरता नहीं विरहा का चंदा मुझको चिढ़ाए सुबह का सूरज दर्द बढ़ाए तेरे बिना, तेरे बिना, हाय लगन लागी तोहसे, बलमा लगन लागी तोहसे, बलमा जियरा मोरा चैन ना पाए भीगे नैना आग लगाएँ लगन लागी तोहसे, बलमा लगन लागी तोहसे, बलमा ♪ तेरा-मेरा नाता है क्या, कैसे कहूँ? तुझपे हर घड़ी प्यार आता, कैसे कहूँ? मेरी धड़कनों में बसा तेरा नाम है, हमनवा अब तू जहाँ, मैं वहाँ, मैं वहाँ जब से मुझे तू मिला, चला है ग़ज़ब सिलसिला बन गया है दिल में तेरा एक क़ाफ़िला विरहा का चंदा मुझको चिढ़ाए सुबह का सूरज दर्द बढ़ाए तेरे बिना, तेरे बिना, हाय लगन लागी तोहसे, बलमा लगन लागी तोहसे, बलमा जियरा मोरा चैन ना पाए भीगे नैना आग लगाएँ लगन लागी तोहसे, बलमा लगन लागी तोहसे, बलमा