'गर मोहब्बत थी नहीं थी तो इश्क़ क्यूँ तूने मुझसे किया? दूर जाना चले जाते क्यूँ दर्द का सौदा मुझसे किया? है गुज़ारिश इतनी सी बस एक बार चले आना टूटने से पहले दिल तुम चले आना साँसें रुकने से पहले तुम चले आना हो अगर एहसास जो तुमको तो चले आना ♪ मेरी साँसों में तेरी मोहब्बत अब भी बाकी है मेरी साँसों में तेरी मोहब्बत अब भी बाकी है दिल के कोने में तेरी ज़रूरत अब भी बाकी है है गुज़ारिश इतनी सी बस एक बार चले आना हो अगर एहसास जो तुमको तो चले आना साँसें रुकने से पहले तुम चले आना टूटने से पहले दिल तुम चले आना