ख़ाली हाथ लौटा दर से तेरे फिर से मैं यक़ीं हो गया है, जी सकूँगा अब ना मैं ओ, दर्द तेरे साथ मेरे तोड़ेंगे दम, ये लग रहा है ख़्वाब था या हक़ीक़त था? जाने तू क्या था मेरा जिसमें तू कभी रहता था, टूटा वो दिल है मेरा ख़्वाब था या हक़ीक़त था? जाने तू क्या था मेरा जिसमें तू कभी रहता था, टूटा वो दिल है मेरा ओ, दर्द तेरे साथ मेरे तोड़ेंगे दम, ये लग रहा है ख़्वाब था या हक़ीक़त था? जाने तू क्या था मेरा जिसमें तू कभी रहता था, टूटा वो दिल है मेरा ♪ आया था तू मिलने मुझे, मैंने देखा भी था तुझे ये क़दम फिर रुक से गए, आँसुओं को हम पी गए तेरे क़ाबिल नहीं हूँ, तू सही, मैं ग़लत हूँ हो सके तो कर देना तू फिर से मुझे माफ़ क़र्ज़ तेरे साथ मेरे रहेंगे हरदम, लग रहा है जिसको था कभी अपना कहा, दिल वो नहीं था मेरा अब तो बस तन्हा रह के ख़ुद को मैं दूँगी सज़ा ओ, दर्द तेरे साथ मेरे तोड़ेंगे दम, ये लग रहा है ख़्वाब था या हक़ीक़त था? जाने तू क्या था मेरा जिसमें तू कभी रहता था, टूटा वो दिल है मेरा