मैं चला, तू चली मैं रुका, तू रुकी बावरी सी है तू पर है मेरी मैं हँसा, तू हँसी मैं रोया, तू रोई भोली-भाली है तू पर है मेरी मेरा बस चले तो दे दूँ तुझे (दे दूँ तुझे) दुनिया भर की सारी ख़ुशियाँ माँ, माँ माँ, माँ मैं सोया, तू घड़ी मैं मस्ती, तू छड़ी ग़ुस्से वाली है तू पर है मेरी (मेरी) मैं पानी, तू पवन मैं धरा, तू गगन जाने कैसी है तू पर है मेरी मेरा बस चले तो (चले तो) तुझे थाम लूँ मेरे सिरहाने, बस मेरे पास (बस मेरे पास) माँ, माँ माँ, माँ ♪ तुझको समझ ना पाऊँ मैं पर बस ये है यक़ीं तू धूपों की छाँव है बस तू ही है मेरी तू चले, मैं चलूँ तू रुके, मैं रुकूँ बावरी सी है तू मैं हूँ तेरा तू हँसे, मैं हँसूँ तू रोए, मैं रोऊँ भोली-भाली है तू मैं हूँ तेरा मेरा बस चले तो ये माँग लूँ हर जनम मिल जाए तेरा साथ माँ, माँ माँ, माँ